कॉमर्स के क्या क्या स्कोप है ? (What is the scope of commerce?) - SMART AT ONCE

Breaking

SMART AT ONCE

1.Learn about Commerce, 2.Learn about English Grammar/ Leter, 3.Learn about Business & Management, 4.Learn about Insurance; Finance, 5.Learn about Social Scheme.

Translate

Thursday, May 3, 2018

कॉमर्स के क्या क्या स्कोप है ? (What is the scope of commerce?)

यदि आप जानना चाहते है कि:-
  • वाणिज्य या कॉमर्स क्या है? (WHAT IS COMMERCE?)
  • कॉमर्स किस प्रकार का कोर्स है? (Commerce What kind of course?)
  • क्या भविष्य में कामर्स कोर्स करके रोजगार मिल सकता है?
  • (What could find employment by commerce course in the future?)
  • कॉमर्स के क्या क्या स्कोप है? (What is the scope of commerce?)

  तो हमारा पोस्ट पढते रहियेl

What is Commerce (कॉमर्स क्या है?)
सरल शब्दों में हम कह सकते है कि वाणिज्य (COMMERCE)  का मतलब व्यापार और व्यापार के सहायता करने वाले तत्व जैसे यातायात, बैंक, बीमा कम्पनी, गोदाम इत्यादि साधनों से हैl वाणिज्य में इन्ही तत्वों का अध्यन किया जाता हैl
  इसलिए इस क्षेत्र में रोजगार के काफी अच्छे स्कोप मिल जाते हैं कॉमर्स जो वाणिज्य संकाय एक ऐसा विषय है जो अधिकतर लोगों को पसंद होता है और बिजनेस या उद्यमी (Entrepreneurship)   में रूचि रखने वाले अधिकतर छात्र कॉमर्स विषय का ही चुनाव करते हैंl बढते बेरोजगारी के कारण आजकल इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए काफी ज्यादा  छात्र कोशिश करते हैंl और सफल भी हो रहे हैl
       कॉमर्स कि पढाई तो अब ज्यादा तर Students  ने नवीं से ही करना सुरु कर दिया हैl  बारहवीं में कॉमर्स की पढ़ाई करने के बाद कई परम्परागत कोर्स आसानी से किए जा सकते हैंl  लेकीन उनका स्कोप कॉमर्स कि अपेक्षा कम हैl कॉमर्स के कोर्स का मुख बिंन्दु उद्यमी (Entrepreneurship) बनना हैl और सामाज में रोजगार उपलब्ध करना हैl  कृषि, औधोगिक देशी विदेशी बैंक हो या बाजार के उतार चढ़ाव का जायजा लेना होया फिर कोई बहुराष्ट्रीय कंपनी हो हर जगह आज कल कॉमर्स को काफी महत्व दिया जाता है यदि आप भी कॉमर्स के साथ है तो आप इस फील्ड में एक बेहतर करियर बना सकते हैं

कॉमर्स है संबंधित कोर्स (Commerce related courses)
जो लोग बिजनेस करना चाहता है वे लोग अधिकतर कॉमर्स विषय का ही चुनाव करते हैं क्योंकि कॉमर्स के बाद हम अपना बिजनेस आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं यदि आपने बारहवीं कॉमर्स की है तो आपको इसके साथ कई डिग्री कोर्सेज के ऑप्शंस मिल सकते हैं
·         मास्टर ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स (MBE)
·         बैचलर ऑफ कॉमर्स बीकॉम (B.COM)
·         बैचलर ऑफ बिजनेस Administration  (BBA)
·         मास्टर ऑफ कामर्स एम कॉम  (M.COM)

     कॉमर्स के बाद करियर की संभावनाएं किस- किस  फील्ड में पा सकते हैं रोजगार
                                       (Career In the Field of Commerce)
कॉमर्स के बाद जॉब के लिए अनेक ऑप्शंस मिल जाते हैं कॉमर्स में रुचि रखने वाले स्टूडेंट फ्यूचर्स सिक्योर करने के लिए अनेक जॉब के लिए कोशिश कर सकते है
·         चार्टेड अकाउंटेंसी यानी CA (Chartered Accountancy)
·         लागत और प्रबंधन लेखांकन CMA (Cost and management accounting)
·         कंपनी सचिव CS (Company  Secretary)
·         कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर TIM (Tax Inspector Marshal)
·         आयकर अधिकारी ITO (Income Tax Officer)
·         कंप्यूटर एकाउंटेंसी CAC Computer Accountancy
·         लागत और कार्यलेखाकार cost and work accountants

  टॉप टेन कॉमर्स कॉलेजेज इन इंडिया 
(Top 10 commerce colleges in India)

इंडिया में कुछ ऐसा कॉलेज है जो कॉमर्स संबंधी विश्व का कोर्स कराते हैं जिससे स्टुडेंट अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं इन कॉलेज कि अधिक जानकारी के लिए कॉलेज लिंक पर क्लीक करेl  
  1. ·         श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC)
  2.            लेडी श्री राम कॉलेज
  3. ·         लोयोला कॉलेज चेन्नई
  4. ·         क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर
  5. ·         हिन्दू कॉलेज न्यू डेल्ही
  6. ·         एलायंस यूनिवर्सिटी एयू बैंगलोर
  7. ·        सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स पुणे
  8. ·         हंसराज कॉलेजन्यू डेल्ही
  9. ·         माउंट कार्मेल कॉलेज एमसीसी बैंगलोर
  10. ·         स्टेला मैरिस कॉलेज चेन्नई
  11. ·         मद्रास क्रिश्चियनकॉलेज एमसीसी चेन्नई
  नोट :- कॉमर्स विषय अपने आप में एक विस्तृति है और  अधिक जानकारी हमारेअगले पोस्ट में देखेl   
                                                                                                                        -Presented by RK GUPTA






No comments:

Post a Comment

Pages