डी.एल.एड (D.L.Ed)(Diploma in Elementary Education). कोर्स क्या है ?
यदि आप जानना चाहते है की डी.एल.एड (D.L.Ed) कोर्स क्या है? कब से फॉर्म भरा जायेगाl तो हमारा पोस्ट पढते रहिये l
प्रस्तावना :-हम सभी को मालूम है कि टीचर का काम कितनी जिम्मेदारी का होता है क्योंकि एक बच्चे को पढ़ाना व शिक्षा देनी होती है। और एक प्राइमरी स्कूल के बच्चे को पढ़ाना आज के दौर में बहुत ही मुश्किल होता है। इसलिए सरकार ने प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए बहुत कोर्स बनाये गए हैl जिनको करने के बाद आप एक प्राइमरी टीचर (Primary Teacher) बन सकते हैं। इन्ही कोर्सों में से एक कोर्स डी. एल. एड है।
जब आप डी. एल. एड करेंगे तब उसमें आपको बच्चो को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। आपको सिखाया जाएगा कि बच्चो को कैसे पढ़ाना है ?, बच्चो को पढ़ाने का लेटेस्ट मैथेड (Latest Method) क्या होता है ? आपको बता दें कि DLED, 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है। डी. एल. एड करने के बाद आप एक अध्यापक बन सकते हैं। आपको बता दें कि यूपी में पहले डी. एल. एड को बीटीसी कहते थे।
UP में शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए 2017 से बीटीसी को डी. एल. एड(D.L.ED) का रूप दिया गया । डीएलएड यूपी में प्रति वर्ष बहुत भरी संख्या में उम्मीदवार डी एल एड परीक्षा देते हैं। डी. एल. एड का फुल फॉर्म है (Diploma in Elementary Education).
प्रस्तावना :-हम सभी को मालूम है कि टीचर का काम कितनी जिम्मेदारी का होता है क्योंकि एक बच्चे को पढ़ाना व शिक्षा देनी होती है। और एक प्राइमरी स्कूल के बच्चे को पढ़ाना आज के दौर में बहुत ही मुश्किल होता है। इसलिए सरकार ने प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए बहुत कोर्स बनाये गए हैl जिनको करने के बाद आप एक प्राइमरी टीचर (Primary Teacher) बन सकते हैं। इन्ही कोर्सों में से एक कोर्स डी. एल. एड है।
जब आप डी. एल. एड करेंगे तब उसमें आपको बच्चो को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। आपको सिखाया जाएगा कि बच्चो को कैसे पढ़ाना है ?, बच्चो को पढ़ाने का लेटेस्ट मैथेड (Latest Method) क्या होता है ? आपको बता दें कि DLED, 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है। डी. एल. एड करने के बाद आप एक अध्यापक बन सकते हैं। आपको बता दें कि यूपी में पहले डी. एल. एड को बीटीसी कहते थे।
UP में शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए 2017 से बीटीसी को डी. एल. एड(D.L.ED) का रूप दिया गया । डीएलएड यूपी में प्रति वर्ष बहुत भरी संख्या में उम्मीदवार डी एल एड परीक्षा देते हैं। डी. एल. एड का फुल फॉर्म है (Diploma in Elementary Education).
हम आपको ये
भी बता दें कि डी.एल.एड (D.L.Ed)(Diploma in Elementary Education)करने के बाद आपको टेट या सीटेट भी पास करना होगा आप तभी सरकारी
अध्यापक बन सकते हैं l
आगे की
पोस्ट में हम जानेगे की टेट और सीटेट क्या है ।
डी.एल.एड (D.L.Ed) / बी टी सी के लिए योग्यता
शैक्षिक
योग्यता: डी.एल.एड एक 2 साल का फ़ुल-टाइम डिप्लोमा कोर्स है जो 4 सेमेस्टर में बांटा गया है।
जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में सफलतापूर्वक (बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीटेक) पूरा किया है। किसी भी
क्ष्रेत्र के student जैसे
कला, विज्ञान और वाणिज्य के छात्र भी
आवेदन कर सकते है l
आयु सीमा:
आयु सीमा:
न्यूनतम आयु: –
18 वर्ष
(पुरुष और महिला)अधिकतम आयु: – 35 वर्ष (पुरुष और महिला)
डी.एल.एड (D.L.Ed)(Diploma in Elementary Education) (सम्भावित)
प्रारम्भ
तिथि 11/05/2018
अंतिम तिथि 24/05/2018
नोट:- इसके लिए बहुत ही कम समय दिया गया
है जैसा की आप जानते है की इसकी साईट कितनी व्यस्त रहती है तो आप जल्द से जल्द फॉर्म फिल करे
अंतिम तिथि का इंतजार न करेl 2017 में यानि पिछले सत्र में डी.एल.एड
में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर और कट ऑफ मार्क्स पर होती
है। यानी कि आपके 10 वीं, 12 वीं और स्नातक के प्रतिशत के आधार पर आपको डी. एल. एड करने के लिए
कॉलेज मिलेगा। आपकी काउंसलिंग होगी और उसके बाद बाद आपको कॉलेज मिलेगा। और 2 वर्ष तक आपकी पढाई चलेगी। लेकिन
इस सत्र में बी टी सी प्रवेश प्रक्रिया संभवतः प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगीl जिस पर अभी विचार चल रहे है l
यदि बी टी सी या डी. एल. एड (DELED) प्रवेश प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगी
तो प्रवेश परीक्षा को syllabus क्या होगा? आगे के पोस्ट में देखेगे l
अभ्यर्थियों को अंग्रेजी और हिंदी दोनों में से की का भी चुनाव कर सकते हैl यानि उम्मीदवार हिंदी या अंग्रेजी में जवाब देना चुन सकते हैं।
अभ्यर्थियों को अंग्रेजी और हिंदी दोनों में से की का भी चुनाव कर सकते हैl यानि उम्मीदवार हिंदी या अंग्रेजी में जवाब देना चुन सकते हैं।
डी.एल.एड (D.L.Ed)(Diploma in Elementary Education) / बी टी सी के लिए योग्यता
डी. एल. एड करने के लिए आपको ज्यादा फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। अगर आप डी. एल. एड किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करते है तो आपको डीएलएड कोर्स फीस न्यूनतम 10 हजार रूपये देनी होगी और अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको डीएलएड कोर्स फीस न्यूनतम 41 हजार रूपये के करीब भरनी पड़ सकती है। अलग-अलग कॉलेज के लिए डीएलएड कोर्स फीस अलग-अलग भी हो सकती है।
परामर्श प्रक्रिया
डी. एल. एड करने के लिए आपको ज्यादा फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। अगर आप डी. एल. एड किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करते है तो आपको डीएलएड कोर्स फीस न्यूनतम 10 हजार रूपये देनी होगी और अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको डीएलएड कोर्स फीस न्यूनतम 41 हजार रूपये के करीब भरनी पड़ सकती है। अलग-अलग कॉलेज के लिए डीएलएड कोर्स फीस अलग-अलग भी हो सकती है।
परामर्श प्रक्रिया
डी.एल.एड (D.L.Ed)(Diploma in Elementary Education) की कुछ
महत्वपूर्ण बाते -
1. लाख से अधिक सीटों पर दाखिले
2. डीएलएड में दाखिले के लिए इस बार
करीब 2 लाख 11 हजार सीटें हैं.
3. सूबे में जिला मुख्यालयों पर कुल 63 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण
संस्थान यानी डायट हैं.
4. करीब 2800 निजी डीएलएड कालेज हैं.
5. डायट और निजी डीएलएड कालेजों में
कुल मिलाकर दो लाख 11 हजार सीटें हैं.
डी.एल.एड (D.L.Ed)(Diploma in Elementary Education) / बी टी सी के लिए योग्यता बीएलएड में इच्छुक अभियार्थी डीएलएड की साईट से (D.L.Ed) पाठ्यक्रम प्राप्त कर सकते हैं जो की लगभग सभी कॉलेज में एक सा
ही होता है। जो पाठ्यक्रम बीटीसी कोर्स में निर्धारित था वही डीएलएड के लिए भी है, पाठ्यक्रम में कोई भी बदलाव नहीं
किया गया है।
No comments:
Post a Comment