What is Disability Insurance. विकलांगता बीमा क्या हैl - SMART AT ONCE

Breaking

SMART AT ONCE

1.Learn about Commerce, 2.Learn about English Grammar/ Leter, 3.Learn about Business & Management, 4.Learn about Insurance; Finance, 5.Learn about Social Scheme.

Translate

Friday, April 27, 2018

What is Disability Insurance. विकलांगता बीमा क्या हैl

      एक बात मुझ से बार बार पुछ जाता है कि  बीमा की क्या महत्ता है? यदि आप जानना चाहते है तो हमारा पोस्ट बढते रहियेl

     यदि आप वाहन चलाते हैं, तो आपको बीमा की जरूरत है, घर खरीद रहे हैं, तो एक बीमा चाहिएl  स्वास्थ्य संबंधी खर्चों से बचाव के लिए भी चाहिएl एक बीमा भविष्य को ध्यान में रखकर Invest संबंधी जो भी Plan किया जाता हैl उसमें बीमा को हम खास अहमियत व महत्ता  देता हैl

      जिस तरह आप किसी भी निवेश (Invest)में अपना लाभ देखते हैंl ठीक वैसे ही बीमा लेते समय कुछ बातों को जानना बेहद जरूरी हैl  जीवन बीमा लेते समय कुछ बातों पर हम गौर नहीं करता है जैसे Disability (विकलांगता)के बारे में यह एक ऐसी चीज है जिसे हममें से ज्यादा लोग अनदेखा कर देते हैं इस वजह से हमें Disability (विकलांगता) के दौरान इंश्योरेंस का फायदा नहीं मिल पाता हैl  
     
      Disability (विकलांगता) Insurance को प्रकार से समझ सकते हैंl 
      जैसे आपने लाइफ इंश्योरेंस जीवन बीमा कवर लिया हैl यह एक General Insurance (साधारण बीमा) हैl जो आपके परिवार को आपकी मृत्यु की स्थिति में एक निश्चित मात्रा में राशि देता हैl जब आप ट्रेन एयर प्लेन किसी अन्य वाहन से या अन्य किसी प्रकार से दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं और इससे मृत्यु हो जाती है तब आपके परिवार को कुछ वित्तीय मदद मिलती हैl 
     लेकिन यदि आप केवल शारीरिक रूप से अक्षम हुए हैंl तब आपको कितना कवर मिलेगा इस बारे में भी बीमा एजेंट से जरूर बात करें हालांकि इस बात पर ध्यान नहीं देते हैंl जबकि इंश्योरेंस में Disability (विकलांगता) के फायदों के बारे में जानकारी होना जरूरी हैl 
      
      What is Disability Insurance. विकलांगता बीमा क्या हैl 

विकलांगता-आय बीमा एक ऐसा बीमा है जो बीमारी या चोट की स्थिति में पॉलिसीधारक को वित्तीय लाभ प्रदान करता है जो काम करने की क्षमता को रोकता है। विकलांगता-आय बीमा का मतलब कर-मुक्त आधार पर 80% and more  आय के स्थान के रूप में होता है l इसलिए बीमारी आपको अपने व्यवसाय में आय अर्जित करने से रोकती है। कुछ चीजें जिन्हें अपंगत्व बीमा चुनने से पहले विचार किया जाना चाहिए शामिल हैंl

Imported Of Disability Insurance. विकलांगता बीमा के महत्व l 

   यह आपके लिए तब ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता हैl तब आप किसी फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम करता हैl यदि इस दौरान आपको कुछ चोट आ जाती है और हमेशा के लिए काम करने में अक्षम हो जाते हैं तब इससे होने वाले वित्तीय नुकसान के बोझ से बच जाएंगे क्योंकि उसकी भरपाई आपको इंश्योरेंस से हो जाएगी यह आपकी कंपनी के हित में भी है l क्योंकि किसी दुर्घटना के दौरान यदि कर्मचारी सारे रूप से अक्षम हो जाता हैl
    तब स्थिति में उसे इंश्योरेंस कंपनी की ओर से वित्तीय मदद मिल जाती है lइस स्थिति में उसे इंश्योरेंस कंपनी से वित्तीय मदद मिल जाती हैl 
    ज्यादातर देशों खासकर पश्चिम के देशों ( Western countries) में डिसेबिलिटी के लिए अलग से इंश्योरेंस होता है और वहां इसे लाइफ इंश्योरेंस से ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता हैl क्योंकि आप कब दुर्घटना का शिकार हो जाए और आपका काम करने में अक्षम हो जाए कोई नहीं जानता इस दौरान आपको वित्तीय समस्या से निजात पाने के डिसेबिलिटी इंश्योरेंस जैसे विकल्प महत्वपूर्ण हो जाते भारत में कुछ कंपनियां एक्सीडेंटल इंश्योरेंस के नाम से इंश्योरेंस करती है अगर आपको किफायती रूप से वह इंश्योरेंस मिल रहा हैतो उस पर विचार कर सकते हैं साथ में यदि आपने लाइफ इंश्योरेंस भी करा रखा है तो सोने पर सुहागा वाली बात होगीl
      ज्यादा और बीमा पॉलिसी इंश्योरेंस में असमय मौत या प्राकृतिक मौत के समय सुरक्षा कवर मिलता हैमगर शरीर के किसी अंग की क्षति पॉलिसी में शामिल है या नहीं यह जानना भी जरूरी है एक्सीडेंट की वजह से स्थायी रूप से अपंगता होने पर क्या कोई कंपनी लाभ दे रही है या नहीं  यह जानना आपके हित में हैl

1 comment:

Pages