INSURANCE GYAN - SMART AT ONCE

Breaking

SMART AT ONCE

1.Learn about Commerce, 2.Learn about English Grammar/ Leter, 3.Learn about Business & Management, 4.Learn about Insurance; Finance, 5.Learn about Social Scheme.

Translate

Tuesday, April 24, 2018

INSURANCE GYAN



बीमा क्या है ?  ,सिद्धांत और महत्व क्या है ? बीमा के प्रकार, पूरी जानकारी
 नमस्कार दोस्तों,

 बीमा क्या है ? बीमा के प्रकार ,सिद्धांत और महत्व क्या है ? बीमा क्यों करवाएं ? बीमा कितने रुपए का करवाएं ? बीमा कितने प्रकार का होता है ? बिमा कितने साल का करवाएं ? इंश्योरेंस क्या है? डेथ होने पर कितने रुपए का बीमा मिलेगा ? ये कुछ इस तरह के सवाल है जिनके बारे में हर व्यक्ति सोचता है.इस पोस्ट में हम आप को बड़े ही सरल तरीके से बताएंगे कि बीमा क्या है और यह कितने प्रकार का होता है ? हमारे लिए किस तरह का बीमा जरूरी है


इन्शुरन्स क्या है ?बीमा को इंग्लिश में इंश्योरेंस नाम से जाना जाता है. इंश्योरेंस को अगर हम आसन भाषा में समझ तो ये एक बीमा कंपनी और किसी व्यक्ति या किसी संस्था का बिमा करती है जिसके तहत किसी भी तरह का नुकसान होने पर उसका पूरा हर्जाना बीमा कंपनी देती है.हम मान के चलते हैं किसी व्यक्ति ने अपना बीमा करवाया हुआ है और बाद में उसे चोट लग गई या फिर वाहन टूट गया या उसकी कंपनी को आग लग गई तो बीमा कंपनी उसे बीमा पॉलिसी के अनुसार हर्जाना देगी.

बीमा के सिद्धांत क्या है :
पूर्ण सद्विश्वास का सिद्धांत :
क्षतिपूर्ति का सिद्धांत (Principle of Indemnity) 
योगदान के सिद्धांत (Principle of Contribution)
प्रस्थापन का सिद्धांत (Principle of Subornation)
न्यूनतम हानि का सिद्धांत  (Principle of Loss Minimization)

बीमा के प्रकार : 
(A) जीवन बीमा
1) जीवन बीमा क्या है ? ( Life Insurance) 
(B) साधारण बीमा 
1) गृह बीमा / घर का बीमा ( Home Insurance)
2)अग्नि बीमा (Fire Insurance)
3)ऑटो मोबाइल बीमा / वाहन बीमा ( Vehicle Insurance)
4)स्वास्थ्य बीमा ( Health Insurance)
5)यात्रा बीमा / यात्रा बीमा ( Travel Insurance)
6)दुर्घटना बीमा योजना (Accident Insurance)
7)फसल बीमा ( Crop Insurance)
8)व्यवसाय उत्तरदायित्व बीमा (Business Liability Insurance) 

1 comment:

Pages