LIC की न्यू कन्यादान पालिसी के बारे में आप ने काफी सुना है , लेकिन सही जानकारी नहीं थी | आप को इस पालिसी के बारे में विस्तार से इसमें बताया है LIC के पास इस नाम की कोई पालिसी नहीं है , ये पालिसी जीवन लक्ष्य (Table no. 833) ही हैl जिसके बारे में ज्यादा जानकारी इसमें दी गई हैl इंसानी जिंदगी में कन्यादान का सौभाग्य किस्मत वालों को ही प्राप्त होता है. कन्यादान सामान्य दान के समान नहीं है, इसका अर्थ बड़ा ही गहरा एवं महान है. कन्यादान का वास्तविक अर्थ है जिम्मेदारी को सुयोग्य हाथों में सोंपना. मतलब यह कि, अब तक माता-पिता कन्या के भरण-पोषण, विकास, सुरक्षा, सुख-शान्ति, आनन्द-उल्लास आदि का प्रबंध करते थे, अब वह प्रबन्ध वर और उसके कुटुम्बियों को करना होगाl
इस विडियो में हमने 10 महत्वपूर्ण बात बताई है l LIC की न्यू कन्यादान पालिसी लेते समय इन 10 बातो पर अवश्य ध्यान दे l
- SUM ASSURED
- TEAM
- PPT
- NOMINEE
- AGE
- DAB
- TERM
- RIDER
- NEFT
- POLICY HOLDER
- DEATH BENEFITS
- PREMIUM
- AGENT
No comments:
Post a Comment