History Development of Money
हिस्ट्री डेवलपमेंट ऑफ मनी
मुद्रा का इतिहास विकास
यदि आप जानना चाहते है, कि मुद्रा का विकास कैसे हुआ तो हमारा पोस्ट पड़ते रहेl
नमस्कार,
मैं प्रमोद यह पोस्ट Smart at Once की तरफ से प्रस्तुत किया जा रहा है।
कहां जाता है कि मुद्रा का विकास मानवीय सभ्यता के विकास की साथ-साथ हुआ है जैसी जैसी मानवीय सभ्यता का विकास होते जाता है, वैसे वैसे मुद्रा का भी विकास होते जाता है ।
क्राऊदर के अनुसार, मुद्रा आधुनिक समय में मनुष्य द्वारा किये गए तीन महत्वपूर्ण अविष्कारों : मुद्रा , पहिया और वोट में से एक है |
मुद्रा विकास के इतिहास को निंलिखित पांच युगों में बाट कर हम संक्षिप्त में दिख सकते हैं।
1. वस्तु मुद्रा का इतिहास
1. वस्तु मुद्रा का इतिहास
आखेट युग में मुद्रा
चारागाह युग में मुद्रा
कृषि युग में मुद्रा
शिल्प युग में मुद्रा
2. धातु मुद्रा का युग
3. पत्र मुद्रा का युग
4. साख मुद्रा का युग
5. डिजिटल लेन-देन का युग
इनका विस्तृत अध्यन हम आगे के पोस्ट में देखेगेl
आपके मन में ऐसी कोई शंका है जो आपके आत्मविश्वास को कम करती है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें मैं आपको इसका समुचित उत्तर देने का प्रयास करूंगाl
mast hai
ReplyDeletevery good sir
ReplyDelete