जीवन बीमा क्यों खरीदें | Why Buy Life Insurance - SMART AT ONCE

Breaking

SMART AT ONCE

1.Learn about Commerce, 2.Learn about English Grammar/ Leter, 3.Learn about Business & Management, 4.Learn about Insurance; Finance, 5.Learn about Social Scheme.

Translate

Tuesday, October 16, 2018

जीवन बीमा क्यों खरीदें | Why Buy Life Insurance





एक प्रश्न  मुझसे अकसर पूछा जाता है, की हमे जीवन बीमा क्यों करना चाहिए इस बात को हम इस प्रकार से समझ सकते है की 'जीवन बीमा' जीवन  से जुड़ी आकस्मिकताओं, जैसे कि मृत्यु, विकलांगता, दुर्घटना, सेवानिवृत्ति आदि के लिए एक वित्तीय सुरक्षा करता है। प्राकृतिक या दुर्घटना कारणों से मानव जीवन से मृत्यु और विकलांगता के जोखिम जुड़े रहते हैं। किसी मनुष्य की मृत्यु होने या स्थायी अथवा अस्थायी रूप से विकलांग हो जाने पर परिवार की आय की हानि होती है। मै प्रमोद यह पोस्ट smart at once  की तरह प्रस्तुत किया जा रहा है|
यद्यपि,सच है की  मानव जीवन अनमोल है, लेकिन भावी वर्षों की आय में हानि के आधार पर एक धनराशि निर्धारित की जा सकती है। इसलिए, जीवन बीमा में, परिपक्वता/निश्चित धनराशि (या वह धनराशि, हानि की स्थिति में जिसका भुगतान किए जाने की गारंटी होती है), एक प्रकार का ‘‘क्षतिपूर्ति ’’ होता है। पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने या किसी दुर्घटना के कारण अपंग हो जाने की स्थिति में जीवन बीमा उत्पाद, एक निश्चित मात्रा में धनराशि प्रदान करते हैं। 


हमें जीवन बीमा क्यों खरीदना चाहिएः
हम सभी के साथ निम्न जोखिम रहते हैं:
  • शीघ्र मृत्यु हो जाना
  • लम्बे समय तक जीवित रहना
जीवन बीमा इसलिए आवश्यक हैः
  • यह सुनिश्चित करने के लिए, कि हमारे  निधनता  की स्थिति में हमारे  निजी परिवार को कुछ वित्तीय सहायता मिल जाए,
  • हमारे  बच्चों की शिक्षा तथा दूसरी आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए,
  • भविष्य हेतु एक बचत योजना अपनाने के लिए, ताकि रिटायरमेंट के बाद हमको  आय का एक नियमित स्रोत मिले,
  • गंभीर बीमारी या दुर्घटना के कारण हमारी आय घट जाने पर हमारी  अतिरिक्त आय सुनिश्चित करने के लिए, 
  • अन्य वित्तीय आकस्मिकताएँ तथा जीवनशैली संबंधी जरूरतें पूरी करने के लिएl


जीवन बीमा की आवश्यकता किसे होती हैः
प्रमुख रूप से कोई भी ऐसा व्यक्ति, जिसके परिवार के लिए उसका सहारा आवश्यक हो तथा वह आय अर्जित करता हो, उसके लिए जीवन बीमा आवश्यक होता है। गृहिणियों द्वारा परिवार में किए जाने वाले योगदान के आर्थिक मूल्य के परिप्रेक्ष्य में, उन्हें भी जीवन बीमा सुरक्षा की आवश्यकता होती है। बच्चों की भावी आय संभावनाओं से जोखिम जुड़े होने के नाते उनके लिए भी जीवन बीमा आवश्यक माना जा सकता है।


हम कितने का  जीवन बीमा(बीमाधन ) लेना चाहिए:
हमारे  लिए आवश्यक जीवन बीमा आवरण (कवरेज) की मात्रा अनेक कारकों पर निर्भर होती है जैसे किः
  • हम पर कितने लोग आश्रित हैं, 
  • हम अपने  परिवार को किस प्रकार की जीवनशैली प्रदान करना चाहते हैं,
  • हमको अपने बच्चों की शिक्षा के लिए कितनी धनराशि की आवश्यकता होगी,
  • हमारी निवेश आवश्यकताएँ क्या हैं,
  • हम कितना निवेश कर सकते हैं।
हमें अपनी बीमा आवश्यकताएँ समझने, तथा सही प्रकार के कवर का सुझाव पाने के लिए आपको किसी बीमा एजेंट या ब्रोकर से मदद लेनी चाहिए।
Presented by 
Pramod insurance Advisor 
double B.com Fiance & Insurance ....

No comments:

Post a Comment

Pages