द्वारा धन का विनियोजन (Investment of funds by banks)
यदि आप जानना चाहते हैं कि एक बैंक अपने धन का कैसे विनियोग ( निवेश )करता है तो हमारा पोस्ट पढ़ते रहिएl नमस्ते मेरा नाम प्रमोद है यह पोस्ट Smart at Once के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है..............
बैंक की स्थापना का प्रधान मुख्य उद्देश्य धन का विनियोग करना तथा लाभ कमाना होता है परंतु विनियोग करते समय बैंक को बड़ी ही सतर्कता से कार्य करना पड़ता है इस संबंध में छोटी सी एक भूल भी बहुत घातक सिद्ध हो सकती हैl बैंकों की विनियोग नीति क्या है, वह किन सिद्धांतों पर आधारित है, यह बता सकना एक कठिन कार्य है विभिन्न देशों में जनता की मुद्रा एवं सांख्यिकी प्रयोग से संबंधित आदत ,व्यापारिक व्यवहार ,औद्योगिक परिस्थितियां विभिन्न विभिन्न होते हैंl यह तो बैंक के अधिकारी को अपने अनुभव और दूरदर्शिता के आधार पर करते हैंl प्रत्येक बैंक अपनी पूंजी का साधारणता दो प्रकार के विनियोग में लगाते हैंl- प्रथम लाभकारी विनियोग दूसरा और
- द्वितीय आलाभकारी विनियोगl
इसका विस्तृत अध्ययन हम आगे के पोस्ट में करेगे l
No comments:
Post a Comment